Uttarakhand- सेल्फी लेते समय खाई में गिरा युवक, मौत

टिहरी। टिहरी गढ़वाल के थाना देवप्रयाग से एक दुखद खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार दिल्ली से केदारनाथ जा रहा एक व्यक्ति सेल्फी फोटो…

news

टिहरी। टिहरी गढ़वाल के थाना देवप्रयाग से एक दुखद खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार दिल्ली से केदारनाथ जा रहा एक व्यक्ति सेल्फी फोटो खींचते समय तोता घाटी मंदिर के पास खाई में गिर गया है। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस और SDRF रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकाला।

बताया गया कि बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास एक युवक मिंटू (29) पुत्र दिलीप मंडल, निवासी दिल्ली कैंट, सेल्फी लेते समय फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में युवक की मौत मौके पर ही हो गयी। देवप्रयाग पुलिस के मुताबिक मृतक अपने दोस्तों के साथ रविवार को केदारनाथ जा रहा था।