नैनीताल-चंद्रयान 3 मॉडल में पेंट करते समय 30 फीट ऊंचाई से गिरा युवक , चोटिल

नैनीताल । चंद्रयान 3 मॉडल में पेंट करते वक्त 30 फीट की ऊंचाई से गिरे मजदूर का हाथ फैक्चर हो गया। पुलिस से मिली जानकारी…

IMG 20231016 WA0145

नैनीताल । चंद्रयान 3 मॉडल में पेंट करते वक्त 30 फीट की ऊंचाई से गिरे मजदूर का हाथ फैक्चर हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिलकश आलम पता गडगांव झारखंड दिहाड़ी मजदूर जो एस्ट्रोब्रस एक्सपीरियंस कंपनी नैनीताल के प्रतिष्ठित स्कूल मेंचंद्रयान तीन का मॉडल बना रहे थे जिसमें पेंट करते वक्त सीढ़ी से पैरफिसलने के कारण वह नीचे गिर गए और इनका दायां हाथ फ्रैक्चर हो गया।ठेकेदार द्वारा सही से इलाज न कराने के कारण मजदूर चीता पुलिस के हेडकांस्टेबल शिवराज सिंह राणा के पास फरियाद लेकर आए।

कांस्टेबल शिवराज राणा द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ठेकेदार को थाना बुलाया गया और दिलकश आलम का तत्कालपूर्ण इलाज के लिए आदेश दिए गए। दोनो पक्षों का इलाज कराने को लेकर आपसमें समझौता हो गया साथ ही मजदूर को उनके घर भेजने व अभी तक के लिए खाने, खर्चे का भी ठेकेदार को आदेशित किया गया। पुलिस कार्यवाही के लिए दिलकश आलम के द्वारा राणा का दिल से आभार व्यक्त किया गया।