पिथौरागढ़। धारचूला तहसील क्षेत्र के पांगती निवासी 13 वर्षीया निशा बुधवार को घास काटने जंगल गई थी। इसी दौरान पैर फिसलने से वह पहाड़ी से गिर गई। उसे गंभीर हालत में 108 सेवा से पिथौरागढ़ जिला अस्पताल लाया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसे काफी चोटें हैं और सिर पर चोट की वजह से उसकी हालत खतरे की जद में है।
किशोरी पहाड़ी से गिरी : गंभीर
पिथौरागढ़। धारचूला तहसील क्षेत्र के पांगती निवासी 13 वर्षीया निशा बुधवार को घास काटने जंगल गई थी। इसी दौरान पैर फिसलने से वह पहाड़ी से…