Almora: युवा व्यवसाई ललित जोशी ने ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी को उपलब्ध कराया वाटर प्यूरीफायर

Almora: Young businessman Lalit Joshi provided water purifier to Gyan Vigyan Children Academy अल्मोड़ा, 05 अक्टूबर – युवा व्यवसाई और ओएस इंटरप्राइजेज जाखनदेवी अल्मोड़ा के…

Almora: Young businessman Lalit Joshi provided water purifier to Gyan Vigyan Children Academy

अल्मोड़ा, 05 अक्टूबर – युवा व्यवसाई और ओएस इंटरप्राइजेज जाखनदेवी अल्मोड़ा के मालिक ललित जोशी ने हवालबाग स्थित ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी को एक वाटर प्यूरीफायर उपलब्ध कराया है।


उन्होंने विद्यालय‌ के बच्चों को साफ और शुद्ध पानी उपलब्ध हो इसलिए यह वाटर प्यूरीफायर लगाया है। ललित इस विद्यालय‌ के पुरातन छात्र रहे हैं। विद्यालय को वाटर प्यूरीफायर उपलब्ध कराने पर प्रधानाचार्य अशोक पन्त सहित विद्यालय परिवार ने खुशी जताते हुए उनका आभार जताया है।