कम उम्र,बड़े सपने: पिथौरागढ़ के ओजस ने इंडिया और एशिया रिकॉर्ड्स में बनाई जगह

पिथौरागढ। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हुए हैं, लेकिन 9 साल की उम्र में एक बालक साहसिक खेलों के…

Young age, big dreams: Pithoragarh's Ojas made place in India and Asia records

पिथौरागढ। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हुए हैं, लेकिन 9 साल की उम्र में एक बालक साहसिक खेलों के क्षेत्र में अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने में कामयाब रहा है, यह पहली बार है।

पर्वतारोही वासू और जया पांडेय के पुत्र ओजस ने यह सफलता इसी साल 14 जून को तब हासिल की, जब ओजस ने जिला मुख्यालय के निकट भुरमुणी में 43 मीटर ऊंचे झरने में रिकॉर्ड समय में वाटर रैपलिंग की। उस वक्त ओजस की उम्र नौ साल, सात महीने और सात दिन थी।


यही नहीं ओजस, खेलो इंडिया खेलो के तहत जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पिछले साल स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं। न्यू बियरशिबा स्कूल में कक्षा छह में अध्ययनरत ओजस आर्टिफिशल राक, आर्मी क्षेत्र में कई बार सफलतापूर्वक आरोहण कर चुके हैं। तरह तरह के पौधे लगाने के शौकीन ओजस प्रतिवर्ष अपने गुल्लक में जमा धनराशि से अपने जन्मदिन पर जरूरतमंद बच्चों को कापी, किताब, पेंसिल, कलर बाक्स देते रहे हैं।


ओजस की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों, आम नागरिकों व उसके स्कूल ने खुशी व्यक्त की है। यहां बता दें है कि ओजस के माता – पिता दोनों ही पर्वतारोही हैं। उनके नेतृत्व में साहसिक खेलों की अग्रणी संस्था इंट्रिसिक क्लाइंबर्स एंड एक्सप्लोरर्स आईस टीम के जरिए जनपद की की प्रतिभाऐं पर्वतारोहण और अन्य सामाजिक गतिविधियों में उल्लेखनीय सफलता हासिल कर चुके हैं वासू पाण्डेय सौ से अधिक बार रक्तदान भी कर चुके हैं।