एलपीजी की बुकिंग पर मिलेगा कैशबैक, आपको करना होगा बस यह काम, देखिए

अगर आपके पास भी रसोई गैस सिलेंडर है और आप ऑनलाइन बुकिंग करते हैं तो निश्चित कैशबैक पाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए…

n6190339891719159971686032f8e3fb01f5f651abe6e0aac3e82c372a5a9024ce061fef63c71d5b67413a8

अगर आपके पास भी रसोई गैस सिलेंडर है और आप ऑनलाइन बुकिंग करते हैं तो निश्चित कैशबैक पाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। मार्केट में मौजूद कुछ क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर कुछ कैशबैक पा सकते हैं। फिलहाल इस खबर में हम आपको एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर 10 फीसदी कैशबैक देने वाले क्रेडिट कार्ड की जानकारी देने जा रहें है।

बता दें कि डिजिटल पेमेंट की सुविधा प्रदान करने वाले एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए ग्राहक एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर 10 फीसदी तक कैशबैक पा सकते हैं, लेकिन 10 फीसदी कैशबैक पाने के लिए ग्राहकों को गैस बुकिंग की पेमेंट एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से करनी होगी। फिलहाल दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये है। लेकिन एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग और एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 10 फीसदी (80 रुपये) कैशबैक मिलेगा।

इस तरह से प्रभावी रूप 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर आपके लिए 723 रुपये का पड़ेगा।अब आप सोचेंगे आप Airtel Thanks App ऐप से कैसे गैस बुकिंग करें। जिसके बाद होम पेज पर नीचे दिख रहे PAY आईकॉन पर क्लिक करना होगा। अब Recharge & Pay Bills सेक्शन में Book Cylinder पर क्लिक करें।जिसके बाद Select Operator पर क्लिक करें।अब Select ID का चुनाव करना होगा। कंज्यूमर नंबर या मोबाइल नंबर या यूनिक कस्टमर आईडी डालें।

इसके बाद Proceed पर क्लिक करें।अब आपका बुकिंग अमाउंट सिस्टम के द्वारा बताया जाएगा।इसके बाद Pay Now पर क्लिक करें।अब Airtel Axis Bank Credit Card के जरिए पेमेंट करें ताकि 10 फीसदी कैशबैक मिले। यह कैशबैक आपके एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी।