बस और ट्रेन में सफर करने के दौरान हमें कई ऐसे लोग दिखते हैं जो अपने अनोखे अंदाज में सामान बेचते हैं, और उनका यह अंदाज देखकर लोग हैरान हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही महिला चना बेचते हुए नजर आ रही है, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। उसका यह स्टाइल देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी दंग रह गए हैं और पूछ रहे हैं कि यह चना बेच रही है या धमकी दे रही है।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला के हाथ में चना और मूंगफली से भरी हुई थाली है और वह बड़े अनोखे अंदाज में इसे बेचने की कोशिश कर रही है। महिला कहती है, “अगर आपको तरक्की के झंडे गाड़ने हैं और अपने रुतबे का रौब दिखाना हो, तो छत्तीसगढ़ी चना खाइए…जो आपकी नस-नस में जोश भर देगा।” लेकिन जिस तरह से वह यह सब बोलती है, वह आपको जरूर सुनना चाहिए।
चना बेचने का यह तरीका महिला का ऐसा लग रहा है जैसे वह किसी को डांट रही है या फिर धमकी दे रही है। उसका यह अंदाज वीडियो को काफी मजेदार बना रहा है। इसे एक्स (पहले ट्विटर) पर @coolfunnytshirt नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। यूजर ने कैप्शन दिया है, “चैन से सोना है तो छत्तीसगढ़ी चना खा लो भाई।”
यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अभी तक 3.28 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं। इसके अलावा, कई लोगों ने मजेदार कमेंट किए हैं। एक ने कमेंट किया, “भाई, चुपचाप से खा लो वरना दीदी मारेगी।” वहीं, दूसरे का कहना है, “खरीद लो वरना ये सपने में आकर भी चना खिलाएगी।” एक अन्य यूजर ने पूछा, “दीदी इतने गुस्से में क्यों है?” एक और यूजर ने कमेंट किया, “इतना डरा रही है, कौन खरीदेगा इसका चना।”