शख्स ने स्कूटर का किया ऐसा जुगाड़ की देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान , देखिए वायरल वीडियो

हमारे देश में अधिकतर लोग ऐसे रहते है तो कुछ ना कुछ जुगाड़ करके समाधान निकाल लेते है। आए दिन सोशल मीडिया पर जुगाड़ के…

हमारे देश में अधिकतर लोग ऐसे रहते है तो कुछ ना कुछ जुगाड़ करके समाधान निकाल लेते है। आए दिन सोशल मीडिया पर जुगाड़ के कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। इस बार भी एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसको देखकर आप हैरान हो जाएंगे। जिसमें एक व्यक्ति स्कूटर का अनोखा इस्तेमाल कर रहा है।

https://twitter.com/HasnaZaruriHai/status/1773225292435169781?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1773225292435169781%7Ctwgr%5E0f6fe778893c923d219bf1e4903423e18b160702%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

आजतक आपने सिर्फ स्कूटर में लोगों को बैठते हुए देखा होगा। लेकिन इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शख्स स्कूटर से सामान को बिल्डिंग के ऊपर पहुंचाने का काम कर रहा है। दरअसल शख्स ने स्कूटर के पीछे वाला पहिया निकाल लिया है और वहां एक लोहे की रॉड लगा दिया है। इसमें उसने रस्सी भी बांधा है। जब शख्स रेस देता है तो रस्सी घूमती है और सामान ऊपर पहुंच जाता है। इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म X @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया है। देखिए वीडियो