ठगी का नया तरीका जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, जालसाजो ने QR कोड लगाकर लगाया चूना, पुलिस भी है हैरान

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक कचौड़ी दुकान पर QR कोड के जरिए ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ठगी…

You will be surprised to know the new method of cheating, fraudsters cheated by using QR code, even the police is surprised

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक कचौड़ी दुकान पर QR कोड के जरिए ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ठगी ने डिजिटल भुगतान प्रणाली का दुरुपयोग कर दुकानदार और ग्राहक को चूना लगा दिया है।

ठगो ने बड़ी चालाकी से दुकान की दीवार पर लगे असली QRकोड पर अपना फर्जी कर कोड चिपका दिया। इस जालसाजी का खुलासा तब हुआ जब ग्राहकों द्वारा सामान का भुगतान करने के बावजूद दुकानदार के खाते में पैसे नहीं आए।

यह मामला थाना ताजगंज क्षेत्र के तांगा स्टैंड का है ठाकुर ने असली QR कोड को ढकने के लिए हूबहू वैसा ही फर्जी QR कोड तैयार किया जिसे ग्राहकों को और दुकानदार को शक ना हो। जब ग्राहक सामान खरीदने के बाद स्कैन करने के लिए भुगतान करते थे तो उनके द्वारा भेजा गया पैसा दुकानदार के खाते में ना आने की बजाय ठगो के खाते में चला जाता था। इस बारे में तब पता चला जब खाते की जांच की और पाया के दिन भर की बिक्री के बावजूद खाते में पैसे नहीं आए।

ताजगंज क्षेत्र में फर्जी क्यूआर कोड लगाकर ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। तांगा स्टैंड की कचौड़ी दुकान के बाद अब एक डेयरी और पान की दुकान पर भी इसी तरह के मामले सामने आए हैं। शातिर ठगो ने असली QR कोड के ऊपर अपना QR कोड चिपका दिया, जिससे ग्राहकों द्वारा किए गया भुगतान दुकानदार के बजाय ठगो के खाते में चले गए।

इस घटना के बाद ताजगंज क्षेत्र के अन्य व्यापारियों के मन में अब डर बैठ गया है। कई दुकानवालों ने QR की जांच कराई और पुलिस से सुरक्षा के उपाय बढ़ने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती हैं, तो ग्राहकों का डिजिटल भुगतान पर भरोसा टूट सकता है।