क्या आप जानते है कि रिमोट से बंद होने के बाद और मेन स्विच से ऑन होने पर भी आता है बिजली का बिल

हम में से कई लोग ऐसे होते हैं जो सोचते हैं कि अगर रिमोट से कोई तिब्बत कर दी जाए और मेन स्विच ऑन हो…

Screenshot 20240421 132527 Chrome

हम में से कई लोग ऐसे होते हैं जो सोचते हैं कि अगर रिमोट से कोई तिब्बत कर दी जाए और मेन स्विच ऑन हो तो बिजली की खपत नहीं होती है लेकिन ऐसा नहीं होता है। हमारे घर में कई ऐसी चीज हैं जो रिमोट से ऑन ऑफ होती है। जैसे टीवी और एक कई बार इन चीजों को हम रिमोट से तो ऑफ कर देते हैं लेकिन में स्विच नहीं ऑफ करते हैं। वह ऑन ही रहता है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ऐसा करने पर बिजली का खर्च होता है चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं

स्विच ऑन होने पर क्या होता है?

हम लोगों में से कई लोग ऐसे हैं जो रिमोट से चीज बंद कर देते हैं लेकिन में स्विच से उसे ऑन ही रखते हैं। ऐसे में सोचते हैं कि बिजली की खपत नहीं होती लेकिन ऐसा नहीं है में स्विच अगर ऑन है तो बिजली के खपत जरूर होती है। बिजली bachao.com के अनुसार यह खपत गैजेट में इस्तेमाल होने वाली बिजली का 10% तक होता है। यानी अगर आपका एसी एक घंटे में एक यूनिट बिजली खाता है तो रिमोट से बंद होने पर और मेन स्विच ऑन होने पर एक यूनिट का 7 से 10 फीसदी हिस्सा खर्च होगा।

सबसे ज्यादा बिजली किसमें खर्च होती है

घर में लगी कुछ चीजों में बिजली की खबर सबसे ज्यादा होती है। इसमें ऐसी सबसे पहले नंबर पर आता है। इसके बाद फ्रिज का नंबर है, इसके बाद पुराने पंखे और कूलर का नंबर आता है। अगर आपके पास भी पुराना पंखा और कूलर है तो यह बिजली की खपत ज्यादा करेगा। इसके अलावा आपके घर में पीले वाले 100 वॉट वाले बल्ब लगे हैं तो वह भी बिजली की खपत करेगा।

कैसे कम करें बिजली का बिल

गर्मियां शुरू हो गई हैं, ऐसे में एसी, फ्रिज, कूलर, पंखा सबका इस्तेमाल होगा। अब सवाल उठता है कि अगर आपका बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है तो आप इसे कम कैसे करेंगे। आज हम आपको इसके लिए कुछ उपाय बताते हैं। अगर घर में चार लोग हैं तो कोशिश करें कि रात को एक ही कमरे में एसी चला के सोएं।  इसके अलावा फ्रिज में अगर ज्यादा चीजें नहीं हैं तो रात में फ्रिज भी बंद रखें। ऐसा करने से आप हर महीने बिजली का बिल कम कर पाएंगे।