सील लगे हुए सिलेंडर से भी आपको लग सकता है चूना, इसलिए डिलीवरी के दौरान जरूर करें यह काम

एक सिलेंडर डेढ़ से दो महीने तक चल जाता है, जिसके चलते एक कनेक्शन पर साल में 12 सब्सिडी वाले सिलेंडर दिए जाते हैं। जब…

n59963969417129238200136ed01cc1b3954204f62f1a3caba0a4c20a531ca8de488b8756ceec5efecbd55d

एक सिलेंडर डेढ़ से दो महीने तक चल जाता है, जिसके चलते एक कनेक्शन पर साल में 12 सब्सिडी वाले सिलेंडर दिए जाते हैं। जब आप सिलेंडर बुक करते और उसके बाद आपके घर में जब सिलेंडर की डिलीवरी होती है तो आप सिर्फ सील देखकर ही काफी खुश हो जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते है ऐसे में गैस एजेंसी हॉकर आपको ठग सकतें है।

आपको दिखेगा कि सील पूरी तरह से लगी हुई है। लेकिन सिलेंडर में गैस कम होगी। बता दें कि गैस चोरी करने के लिए हॉकर एक ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें सील के नीचे से ही उसकी रस्सी खींचकर उसे खोल लिया जाता है, इसके बाद ऊपर से दबाकर सील वैसे ही लग जाती है।इसीलिए आप हमेशा गैस सिलेंडर लेते हुए उसका वजन चैक करवाए।

नियम के मुताबिक हॉकर के पास वजन करने की मशीन होनी चाहिए, हॉकर से वजन देखने को कहें। वजन में जितना नेट वजन सिलेंडर पर लिखा है, उतना नहीं है तो आप इसे तुरंत वापस कर दें। इसके बदले दूसरे सिलेंडर की मांग करें और एजेंसी में भी इसकी शिकायत करें।