अगर आप की भी छूट गई नौकरी, तो ऐसे करें Unemployment Allowance के लिए अप्लाई, ये होगा लाभ

Unemployment Allowance : Corona महामारी के कारण देशभर में हजारों लाखों लोगों ​कि नौकरी चली गई है।जिस वजह से लगातार unemployment rate बढ़ रहा है,…

काम की खबर:

Unemployment Allowance : Corona महामारी के कारण देशभर में हजारों लाखों लोगों ​कि नौकरी चली गई है।जिस वजह से लगातार unemployment rate बढ़ रहा है, जिस वजह से अब सरकार के द्वारा बेरोजगार युवाओं की कुछ मदद के लिए Atal Beemit Kalyan Yojna की शुरुआत का एलान किया है।

इस योजना को सरकार के द्वारा ESIC यानी योजना कर्मचारी राज्य बीमा निगम की सहायता से चलाया जाएगा आपको बता दें कि यह स्कीम सरकार के द्वारा पहले ही लॉन्च कर दी गई थी, क्योंकि कोरोना महामारी का प्रभाव अभी भी बना हुआ है इस वजह से सरकार के द्वारा इस स्कीम को 30 जून 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

चलिए जानते है क्या है ये स्कीम कैसे मिलेगा इससे लाभ। Atal Beemit Kalyan Yojna एक ऐसी योजना है, जिसकी सहायता से उन बेरोजगार युवाओं की आर्थिक सहायता की जाती है जिनकी पिछले 30 दिनों में जिनकी नौकरी छूट गई है। इस योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को अगले 3 महीने तक सरकारी भत्ते से मिलने वाले लाभ मुहैया कराती है। अगर युवा चाहे तो वह अपनी 50% salary तक क्लेम कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इस योजना का लाभ वह कर्मचारी ले सकते हैं, जिनकी salary आय 21000 से कम है। अगर कोई व्यक्ति शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम में है तो इस मामले में उसकी सैलरी 25000 तक हो सकती है। कैसे करें इस योजना के लिए registration अगर आप भी Atal Beemit Kalyan Yojna के लिए registration करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ESIC की Official website esic.nic.in पर जाना होगा।

यहां आपको अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का फॉर्म मिलेगा इस form को download करना होगा। इसके बाद इस फॉर्म को भर के ईएसआईसी के ऑफिस में जमा करवाना होगा। ध्यान दें कि जिस वक्त आप फॉर्म जमा करेंगे, तब आपको 20 का affidavit भी जमा करना होगा। इसके साथ ही B-1 तथा AB-4 form भी जमा करना होगा।