Govt Jobs After 10th-12th:इन सरकारी नौकरियों को करने के लिए नहीं चाहिए आपको ग्रेजुएशन, जानिए कहां और कैसे मिलेगी यह आपको

Govt Jobs After 10th-12th: अगर आप 12वीं के बाद कॉलेज की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं तो आपको सरकारी नौकरी पाने का भी मौका मिल…

Screenshot 20240411 145323 Chrome

Govt Jobs After 10th-12th: अगर आप 12वीं के बाद कॉलेज की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं तो आपको सरकारी नौकरी पाने का भी मौका मिल सकता है। आईए जानते हैं कैसे मिलेगी आपको यह सरकारी नौकरी

Govt Jobs without Graduation: हमारे देश में सरकारी नौकरी को बहुत ज्यादा महत्व दिया जाता है। लाखों युवा इसके लिए कई सारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। ज्यादातर सरकारी नौकरियों के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन की डिग्री मानी जाती है। हालांकि जो स्टूडेंट ग्रेजुएशन की पढ़ाई नहीं करना चाहते लेकिन सरकारी नौकरी चाहते हैं तो उनके लिए भी नौकरियां उपलब्ध हैं और उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। सरकार की ओर से ऐसी कई वैकेंसी निकाली जाती है जिसमें 10th 12th और टेक्निकल स्किल आदि को न्यूनतम के तौर पर मान्यता दी जाती है। यहां जानिए इन नौकरियों के बारे में

डाक विभाग

पोस्ट ऑफिस में दसवीं पास के लिए समय-समय पर वैकेंसी निकलती रहती है। डाक विभाग पार्सल पहुंचने के लिए पोस्टमैन का चयन किया जाता है। इसके लिए आपको दसवीं पास होने के साथ-साथ ड्राइविंग का अनुभव होना चाहिए।

परिवहन सुरक्षा अधिकारी

परिवहन सुरक्षा अधिकारी की पोस्टिंग एयरपोर्ट पर की जाती है। टीएसए पर यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है, जिसके लिए समय-समय पर वैकेंसी निकलती रहती हैं। 10वीं पास उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा

अगर आप सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा कार्यालय में एबीपी अधिकारी की नौकरी पा जाते हैं तो भी आप काफी फायदे में रहने वाले हैं। इसके लिए भी न्यूनतम योग्यता 10वीं मांगी जाती है। सीबीपी अधिकारी बॉर्डर की रक्षा करने के साथ सीमा शुल्क नियमों को लागू कराने में मदद करते हैं।

अग्निशमन

आप 10वीं के बाद अग्निशमन विभाग में नौकरी कर सकते हैं। यह नौकरी काफी चुनौतीपूर्ण मानी जाती है, जिसमें सिलेक्शन का आधार शारीरिक दक्षता और प्रशिक्षण होता है।

इमरजेंसी मेडिकल ट्रीटमेंट

आपातकालीन परिस्थितियों में दी जाने वाली मेडिकल सर्विस इमरजेंसी मेडिकल ट्रीटमेंट कहलाती है। ईएमटी के लिए 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा आपको राज्य सरकार द्वारा पूरी ट्रेनिंग दी जाती है।

कर्मचारी चयन आयोग

कर्मचारी चयन आयोग में क्लर्क असिस्टेंट आदि पदों पर एसएससी  सीएचएसएल और एमटीएस जैसी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। इसमें दसवीं और बारहवीं पास आवेदन कर सकते हैं।

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर हवा में और एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक को मैनेज करते हैं। इसके लिए जरूरी ट्रेंनिंग कार्यक्रम पूरा करना होता है, जिसके बाद आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

रेलवे की जॉब
रेलवे बोर्ड भी ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों के लिए रिक्तियां निकलता रहता है।इसके लिए भी आपको दसवीं और बारहवीं पास होना जरूरी है।

सेना और सशस्त्र बल में नौकरी

भारतीय सेना में कई ऐसे पद हैं, जिन पर आप 12वीं के बाद भी आवेदन कर सकते हैं। इनके लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी नहीं है। इनमें सामान्य कार्य वाले सैनिक, बावर्ची, नाविक आदि पदों शामिल हैं। वहीं, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस जैसे सशस्त्र बलों में कांस्टेबल, असिस्टेंट कमांडेंट आदि पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।