पानीपत स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी गौतम ने मंगलवार रात प्रेमिका और उसके जीजा की धमकी से तंग आकर जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
मृतक के भाई का आरोप लगाते हुए कहा कि जीजा के कहने पर प्रेमिका ने गौतम को धमकी दी थी कि उसका साथ छोड़ दे, वरना उसे दुष्कर्म के झूठे केस में फंसा देंगे।
वहीं फिर से बीते दिनों भी जीजा और गौतम की बात हुई, जिसके बाद गौतम ने यह कदम उठाया।
जानकारी के अनुसार भाई की शिकायत पर चांदनीबाग थाना पुलिस ने प्रेमिका व उसके जीजा पर मुकदमा दर्ज किया और करनाल कल्पना चावला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया। चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी योगेश ने बताया कि उसका भाई गौतम 22 साल का था।