Gold Loan: इन बैंकों से आप ले सकते हैं सबसे सस्ता gold loan, बस रखना होगा इन बातों का ध्यान

अगर आपको अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाती है, तो इसके लिए आप बैंक से gold loan ले सकते हैं। Gold loan काफी बेहतर…

gold loan

अगर आपको अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाती है, तो इसके लिए आप बैंक से gold loan ले सकते हैं। Gold loan काफी बेहतर ऑप्शन हो सकता है। bank या अन्य वित्तीय संस्थानों से gold loan आसानी से मिल सकता है और यह पर्सनल लोन के मुकाबले सस्ता होता है। कम जोखिम के कारण बैंक, NBFC या अन्य वित्तीय संस्थानों से सोना गिरवी रखकर आसानी से लोन लिया जा सकता है। आज हम आपको कुछ बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से gold लेना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
इन बैंकों में मिल रहा है सस्ता gold loan

Federal Bank – 8.50 %
State Bank of India (SBI)- 7.30 %
Punjab & Sind Bank- 7 %
Punjab National Bank (PNB)- 8.75 %
Canara Bank- में 7.35 %

Indian Bank- 7 %
Bank of Baroda (BOB)- 9.00 %
Karnataka Bank- 8.49 %
IDBI bank- 7 %
HDFC Bank- 11 %

इन बातों का रखें खास ख्याल
1- लोन से पहले हमेशा ध्यान रखें की आपका सोना 18 कैरेट से कम का नहीं होना चाहिए, क्योंकि कई बैंक 18 carat से कम पर gold loan offer नहीं करते हैं।
2- gold loan लेने के लिए Aadhar या PAN card होना अनिवार्य है। यह आपके पहचान पत्र के रुप में काम करेगा।
3- सामान्य लोन की तरह gold भी अलग-अलग समय के लिए दिया जाता है। सामान्य gold loan 3 महीने से 36 महीने तक के लिए बैंक दे रहे हैं।
4- हमेशा सरकारी बैंकों से ही gold loan लेने का प्रयास करना चाहिए। क्योंकि यहां interest rate कम रहता है।


बहुत सस्‍ता पड़ता है gold loan


Gold loan personal loan के मुकाबले काफी सस्‍ता पड़ता है। साथ ही gold loan मंजूर होने में बहुत कम वक्‍त लगता है। ऐसे में corona संकट के बीच gold loan आम लोगों की पहली पसंद बन गया है।