अब watsapp से download कर सकते हैं covid vaccine certificate ,बस करना होगा ये काम

Corona virus की नई लहर के चलते देशभर में corona virus संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसके चलते कई तरह की…

watsapp

Corona virus की नई लहर के चलते देशभर में corona virus संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसके चलते कई तरह की पाबंदियां लागू की जा रही हैं।
हवाई यात्रा के लिए vaccine certificate जरूरी है। वहीं कई शहरों में भी सार्वजनिक जगहों पर जाने के लिए corona vaccine certificate का होना जरूरी किया गया है। जाहिर हर समय certificate साथ रखना मुश्किल है लेकिन अगर आपके phone में watsapp है तो आप बड़ी आसानी से अपना vaccine certificate download कर सकते हैं।

Central government ने 1 November जारी किया है, जिसके जरिए आप watsapp से vaccine certificate download कर सकते हैं। ये number है- 9013151515. आपको इस number को अपने phone में सेव करना है। इसके बाद watsapp पर जाकर इस नंबर पर ‘covid certificate’ tyoe कर भेज देना है। इसके बाद OTP आएगी, OTP enter करने के बाद आपको कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र मिल जाएगा। किसी भी समय इस November से corona प्रमाणपत्र हासिल किया जा सकता है।

App से भी Download हो जाता है covid certificate

Covin app से भी corona vaccine certificate को download किया जा सकता है। इसके लिए www.cowin.gov.in पर जाकर mobile number से register करना होगा। इसके बाद आपके number पर OTP आएगी। OTP enter करने के बाद covin website पर covid certificate खुल जाएगा। जिसके बाद इसे download किया जा सकता है।