घर बैठें इन 6 आसान से स्टेप्स से डाउनलोड कर सकतें हैं वोटर आईडी कार्ड , देखिए

अब जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीख का एलान हो सकता है। ऐसे में आप 18 वर्ष के हो गए और आपका वोटर आईडी कार्ड…

n58712333617091262892311592851f7f525a308246420a120cad3ed0f2becdc8f4e2c3c2ec5f719500cd37

अब जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीख का एलान हो सकता है। ऐसे में आप 18 वर्ष के हो गए और आपका वोटर आईडी कार्ड अभी तक नहीं बना है या डाउनलोड नही किया है तो हम आपको बताएंगे की आप किस तरह से वोटर आईडी को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आपके पास वोटर आईडी नहीं होगी तो आप वोट नहीं दे पाएंगे। अब आपको इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि चुनाव आयोग ने वोटर आईडी डाउनलोड करने का फीचर दे रहा है। इसके लिए आप पहले इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट voterportl.eic.in या फिर old.eci.gov.in/e-epic पर जाए। इसके लिए NVSP पर अकाउंट जरूर बनाए, यहां पर मांगी गई डिटेल्स भर कर आप लॉगिन करे।

अब अपना इलेक्शन फोटो आइडेंटिटी कार्ड नंबर डाले। अगर यह ना हो तो वोटर आईडी फॉर्म रिफ्रेंस नंबर डालकर राज्य सिलेक्ट करें। यह सारी प्रोसेस होने के बाद आपके फोन में एक ओटीपी आएगी, ओटीपी डालकर डाउनलोड करने के ऑप्शन पर क्लिक करे। जिसके आप अपने फोन में पीडीएफ फ़ाइल डाउनलोड कर ले।