आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना मुख्यमंत्री योजना के तहत पात्र लोगों को मुफ्त इलाज दिया जाता है। जिसके तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है। यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो ऐसा कर सकते है। तो आइए जानते है कौन है पात्र लोग कैसे कर सकतें इस आयुष्मान योजना का लिए आवेदन।
आप भी बनवाना चाहते है आयुष्मान कार्ड तो पहले अपनी पात्रता चैक कर ले। इसके लिए आपको पीएम जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर जाना होगा। जिसके बाद अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करे। जिसके बाद स्क्रीन पर दिखने वाले कैप्चा कोड बॉक्स को दर्ज करें। जिसके बाद आपको जेनरेट ओटीपी का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको फोन नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। जिसके बाद अपना मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
जिसके बाद अपने प्रांत का चयन करे और फिर अपने जिले का चयन करे फिर आपको यहां अपना नाम,पिता का नाम और अन्य जानकारी भरनी होगी। जिसके बाद आपको आपकी योग्यता के बारे में पता चल जाएगा। यदि आप पात्र है तो आवेदन कर सकते हैं जिसके आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा। यहां जाए और आधार कार्ड, राशन कार्ड और उसकी प्रतियां संबंधित अधिकारी को दे।
जिसके बाद आप दस्तावेज का सत्यापन और पात्रता की जांच की जाएगी। यदि सब कुछ सही पाया गया तो आपका आवेदन सबमिट कर दिया जाएगा।