shishu-mandir

योगार्थियों को किया गया सम्मानित: महिला पंतजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान न्यास ने आयोजित किया था कार्यक्रम

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित बैठक में महिला पंतजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान न्यास ने योग के प्रचार प्रसार में भूमिका निभा रहे योगार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रशिक्षित बच्चों ने लोगों के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

saraswati-bal-vidya-niketan

कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्र्म का आगाज भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, भारत स्वाभिमान के प्रदेश प्रभारी भाष्कर ओली, अल्मोड़ा अर्बन को आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष आंनद सिंह बगड़वाल, एसएसजे परिसर के योग विभागाध्यक्ष डा. नवीन भट‌्ट, प्रो. हामिद ने द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया।

भारत स्वाभिमान के प्रदेश प्रभारी भाष्कर ओली की अध्यक्षता और पंतजलि योग समिति के जिला प्रभारी दीपक बिष्ट के संचालन में सम्पन्न कार्यक्रम में नमिता पंत, पुष्पा पाठक, लीला संगेला, सरला, डा.गोसाई, बीएसएफ के असिस्टेंट कमाडेंट मनोज तिवारी, रिटायर्ड असिस्टेंट कमाडेंट एमएस नेगी, डा. हामिद, डा. गुसाई, महिला प्रभारी धनी शाही, माया वर्मा,अरूण नगरकोटी, भूपेंद्र वल्दिया, मंजू पांडे, जगदीश जोशी, सौम्या जोशी, प्रदीप जोशी आदि मौजूद रहे।