हाथरस हादसे में योगी सरकार का पहला एक्शन, SDM, सीओ सहित 6 अधिकारी हुए निलंबित

हाथरस भगदड़ मामले में एसआईटी ने बीते शुक्रवार को जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी थी। इसमें 100 लोगों के बयान दर्ज किए…

Yogi government's first action in Hathras incident, 6 officers including SDM CO suspended

हाथरस भगदड़ मामले में एसआईटी ने बीते शुक्रवार को जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी थी। इसमें 100 लोगों के बयान दर्ज किए गए जिसके आधार पर अब एक्शन लिया गया है। इस रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम और सीओ के खिलाफ एक्शन लिया गया है।

सरकार ने दोनों को निलंबित कर दिया है। एसडीएम और सीओ समेत 6 अधिकारियों को और निलंबित किया गया है। यह एक्शन एसआईटी की रिपोर्ट के बाद लिया गया था। वही एडीजी आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की अगुवाई के मामले की भी जांच चल रही है।

हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए और उन्होंने समिति भी गठित की। एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ और मंडला आयुक्त चैत्रा वी को एसआईटी में शामिल किया गया था। शासन की ओर से इन्हें 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया था।

वैसे शासन की ओर से बीते बुधवार तक रिपोर्ट सौपने का निर्देश दिया गया था लेकिन सीएम योगी के घटना स्थल पर जाने और राहत बचाव कार्य में तेजी लाने की वजह से निर्धारित समय अवधि तक जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी जा सकी थी।

इसके बाद अधिकारियों ने शासन को अपनी रिपोर्ट तैयार करने के लिए तीन अतिरिक्त दिन और मांगे थे अब जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शासन की ओर से आने वाले दिनों में क्या कुछ कदम उठाया जाएगा इस पर भी सबकी नजर है। अब इस कार्यवाही के बाद आगे के एक्शन पर भी सबकी निगाहें टिकी है।

बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के हाथरस में बाबा साकार हरि का सत्संग आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वैसे प्रशासन की ओर से 80 हजार लोगों को मंजूरी मिली थी, लेकिन कार्यक्रम में ढाई लाख से भी ज्यादा लोग शामिल हो गए। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जबलोगों के बाहर जाने का वक्त आया तो भगदड़ मच गई थी।