याेगेश जाेशी मैमाेरियल शिव शक्ति पब्लिक स्कूल, देवीधुरा का जवाहर गाँधी नवाेदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन

[hit_count] सुभाष जुकरिया पाटी काली कुमाऊं चम्पावत। राजीव गाँधी नवाेदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है जिसमें ‘याेगेश जाेशी मैमाेरियल शिव…

IMG 20190403 WA0000

[hit_count]

सुभाष जुकरिया पाटी काली कुमाऊं चम्पावत। राजीव गाँधी नवाेदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है जिसमें ‘याेगेश जाेशी मैमाेरियल शिव शक्ति पब्लिक स्कूल’, देवीधुरा चम्पावत के चार बच्चाें का चयन हुआ है। चयनित छात्र नीरज सिंह छटवी रैंक, निकिता बालिका में पहली रैंक, वैशाली बालिका में दूसरी रैंक, रिया sc बालिका में दूसरी रैंक प्राप्त किया है। अभिनन्दन समारोह मे ही बच्चों को इस सत्र का रिजल्ट भी दिया गया तथा प्रथम तीन स्थान पाने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया।