अल्मोड़ा:: 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम, अल्मोड़ा में चल रही योगासन प्रतियोगिता के तीसरे दिन महिला वर्ग में हरियाणा और पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीमों ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की।
प्रतियोगिता के आर्टिस्टिक पेयर महिला वर्ग के फाइनल में हरियाणा की कुसम कुमारी और गुंजन यादव की जोड़ी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उत्तर प्रदेश की अर्यांशी स्वामी और सिमरन ने रजत पदक, जबकि राजस्थान की तम्मना और पायल ने कांस्य पदक जीता।
वहीं, आर्टिस्टिक सिंगल पुरुष वर्ग के फाइनल में उत्तर प्रदेश के प्रवीन कुमार पाठक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। महाराष्ट्र के रुपेश मोग्लाली ने रजत पदक, जबकि छत्तीसगढ़ के प्रकाश कुमार साहू ने कांस्य पदक जीता।
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
इस अवसर पर मुख्य अतिथि योगासन भारत के अध्यक्ष उदित सेठ ने खिलाड़ियों और आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि “योगासन खेल 38वें राष्ट्रीय खेलों में अपनी अलग पहचान बना रहा है। अब जब इसे एशियाई खेलों में प्रदर्शनी खेल के रूप में शामिल किया गया है, तो वह दिन दूर नहीं जब यह ओलंपिक का हिस्सा बनेगा।” उन्होंने योगासन भारत के महासचिव डॉ. जयदीप आर्य के योगदान की भी सराहना की।
अल्मोड़ा के मेयर अजय वर्मा ने प्रतियोगिता के आयोजन पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि “योगासन खिलाड़ी इस राष्ट्र की धरोहर हैं। वे भविष्य में इस खेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाकर भारत की संस्कृति को विश्वभर में पहचान दिलाएंगे।”
योगासन प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले जारी
ट्रेडिशनल योगासन खेल में पुरुष वर्ग की प्रतिस्पर्धा में कुल 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से शीर्ष आठ खिलाड़ी फाइनल में अपनी जगह बना चुके हैं।
तीसरे दिन के सभी कार्यक्रमों का समापन पदक समारोह के साथ हुआ। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी, न्यायपालिका के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षाविद एवं योगासन खेल से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे।