एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की ऑनलाइन Yoga competition में करें प्रतिभाग

अल्मोड़ा, 01 जून 2021- योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोडा द्वारा एक ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता (Yoga competition) का आयोजन किया जा रहा है।…

Yoga ssj

अल्मोड़ा, 01 जून 2021- योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोडा द्वारा एक ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता (Yoga competition) का आयोजन किया जा रहा है। आज आनलाइन आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, प्रो. एन.एस. भंडारी, कुलपति सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा एवं विभागाध्यक्ष डॉ नवीन चन्द्र भट्ट द्वारा प्रतियोगिता की शुरुआत की गई।

यह भी पढ़े…

Uttarakhand में घट रहा कोरोना संक्रमण, जानें आज का हाल

जानकारी के अनुसार 1 जून से 15 जून तक 3 मिनट का योगासन करते हुए वीडियो अपलोड कर प्रतिभागी अपना पंजीकरण प्रतियोगिता हेतु करा सकते हैं।

यह (Yoga competition) प्रतियोगिता चार वर्गों में कराई जाएगी- बालिका वर्ग (18 वर्ष से नीचे), बालिका वर्ग (18 वर्ष से ऊपर), बालक वर्ग (18 वर्ष से नीचे) और बालक वर्ग (18 वर्ष से ऊपर) प्रतियोगी अपना पंजीकरण 1 से 15 जून के मध्य अपनी वीडियो अपलोड कर लिंक के माध्यम से करा सकते हैं तथा प्रतियोगिता के परिणाम 21 जून को घोषित किये जायेंगे। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी सम्मानित भी किए जाएंगे।

यह भी पढ़े…

बड़ी खबर- सीबीएसई (CBSE) की 12वीं की परीक्षा रद्द

Bageshwar- नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाही, स्मैक के साथ 3 गिरफ्तार

योग विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट ने बताया कि 21 मई से 21 जून तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के योग विभाग द्वारा अनेकों कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है जिनमें योग विभाग (Yoga competition) के 300 से अधिक प्रशिक्षुओं द्वारा निरंतर फेसबुक के माध्यम से योग सत्रों का आयोजन एवं योग विभाग के फेसबुक पेज पर देश विदेश के योग विशेषज्ञों, विद्वानों, मनोवैज्ञानिकों, मनोचिकित्सकों एवं आध्यात्मिक जनों के प्रयोगात्मक एवं व्यख्यान सत्रों का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़े…

Uttarakhand- फ्रीज किये पदों को बहाल करने की मांग, युकां कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ दिया धरना

मुख्य अतिथि प्रो. भंडारी ने आनलाइन योग प्रतियोगिता (Yoga competition) का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है योग विज्ञान विभाग हमेशा समाज सेवा में कार्यों में अग्रणी रहता है। वर्तमान कोविड-19 की परिस्थितियों में योग जैसी प्राचीनतम एवं वैदिक जीवन पद्धति को अपनाकर समाज स्वयं को जागरूक रख स्वयं को, अपने परिवार एवं समाज को इस भयंकर परिस्थितियों से लड़ने को तैयार रख सकता है।

यह भी पढ़े…

Nainital- कोरोना महामारी को लेकर आयोजित हुआ वेबिनार

इस दौरान योग विज्ञान विभाग (Yoga competition) के योग शिक्षक गिरीश अधिकारी, लल्लन सिंह, जेआरएफ फेकल्टी चन्दन लटवाल, मोनिका बंसल, रजनीश कुमार जोशी, विद्या नेगी सहित समस्त छात्र- छात्राए उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े…

Almora- व्यापारियों, वाहन चालकों सहित कोचिंग सेन्टर संचालकों के लिए भी कदम उठाए सरकार- राजीव कर्नाटक

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos