आओ हम सब योग करें अभियान का हुआ शुभारंभ

अल्मोड़ा। योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा द्वारा नवम अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित आओ हम सब योग करें अभियान का…

IMG 20230517 194609 e1684332824386

अल्मोड़ा। योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा द्वारा नवम अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित आओ हम सब योग करें अभियान का उद्घाटन आज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट, एन0सी0सी0 अधिकारी डॉ ममता पंत, हिंदी विभाग के डॉ तेजपाल एवं अभियान के संयोजक व योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन चंद्र भट्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के योग प्रशिक्षक गिरीश अधिकारी ने समस्त अतिथियों को आयुष मंत्रालय द्वारा जारी सामान्य योग अभ्यासक्रम का अभ्यास कराया जिसके अंतर्गत प्रार्थना, सूक्ष्म क्रियाएँ, आसन,प्राणायाम, मुद्रा, ध्यान, एवं शांति पाठ का अभ्यास किया गया।

कार्यक्रम का संचालन रजनीश जोशी ने डॉ नवीन चन्द्र भट्ट ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। अभियान के संयोजक डॉ नवीन चन्द्र भट्ट ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि योग विज्ञान विभाग 21 मई से 21 जून तक आओ हम सब योग करें अभियान के अंर्तगत अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर एवं चंपावत जनपद के साथ ही राज्य एवं देश के विभिन्न स्थानों में निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसमें योग विज्ञान विभाग के लगभग 500 से अधिक प्रशिक्षु प्रतिदिन 500 से अधिक एवं माह नें लगभग 25000 शिविरों के माध्यम से योग सिखायेंगे। बताया कि 5 लाख लोगों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा।

उद्घाटन समारोह में कुलपति प्रो0 जे0 एस0 बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा कि आपाधापी के इस युग में योग जीवन शक्ति है। यह हमारे आहार- विहार, आचार-विचार, एवं जीवनचर्या को सकारात्मक रुप से प्रभावित करता है। इस अभियान से योग स्वयंसेवक के रूप में जुड़ कर देश भर के विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों के योग के विद्यार्थी जनमानस को योग के विषय में जागरूक करेंगे। उन्होंने योग विज्ञान विभाग की सराहना करते हुए कहा कि योग विज्ञान विभाग द्वारा समय-समय पर विभिन्न समाजोपयोगी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिसका लाभ सीधा समाज तक पहुंचता है। इस दौरान अनेक छात्र भी मौजूद रहे।