मनोज विहार खत्याड़ी स्थित सरस्वती बाल विद्या निकेतन में राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के तत्वाधान में स्वस्थ मस्तिष्क और स्वस्थ मानसिकता के मंत्र को लेकर योग जागरूकता शिविर लगाया गया।
इस मौके पर आसन,प्राणायाम के महत्व को बताने के साथ ही उनका अभ्यास भी कराया गया।सरस्वती बाल विद्या निकेतन की प्रबंधक प्रभा कनवाल ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए जरूरी है कि हम नियमित रूप से योग करे। उन्होंने आगे भी इस तरह की गतिविधियों के आयोजन की बात कही। विद्यालय के सभी बच्चों और टीचर्स और स्कूल स्टॉफ ने इस कार्यक्रम में भागीदारी की।