ज्ञान-विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी हवालबाग में लगा योग शिविर

ज्ञान-विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी हवालबाग में आयुर्वेदिक चिकित्सालय कोसी की ओर से योग शिविर आयोजित हुआ। योग शिविर में अनुदेशक पवन जोशी और पूजा रावत ने…

Yoga camp held at Gyan Vigyan Children's Academy, Hawalbagh

ज्ञान-विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी हवालबाग में आयुर्वेदिक चिकित्सालय कोसी की ओर से योग शिविर आयोजित हुआ। योग शिविर में अनुदेशक पवन जोशी और पूजा रावत ने बच्चों को योग के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि योग को अपने जीवन में सम्मिलित करके शरीर को निरोग बनाया जा सकता है।


इस मौके पर बच्चों को कई तरह के योग का अभ्यास कराया गया। ओम मंत्र का जाप ,प्राणायाम, सूर्य नमस्कार सहित अनेक प्रकार के योग के बारे में बच्चों को बताया गया। विद्यालय के लगभग ढाई सौ बच्चों सहित विद्यालय के अध्यापक,अध्यापिकाओं ने योग शिविर में भागीदारी की।

iYoga camp held at Gyan Vigyan Children's Academy, Hawalbagh


योग शिविर में विद्यालय की रश्मि पंत,गीता नेगी,हेम सती,जीवन सिंह,प्रियंका,गीता मुस्युनी, पीयूष धोनी,मुकेश कुमार,गीतांजलि पंत,ममता जोशी,विमला मेहता,भावना जोशी के साथ विद्यालय में नवागंतुक बच्चें भी शामिल हुए। ज्ञान-विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी हवालबाग के प्रधानाचार्य अशोक पंत ने दोनो योग अनुदेशकों का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी उनसे इस तरह के आयोजन करने का अनुरोध किया।