पांच दिवसीय योग शिविर का समापन

पांच दिवसीय योग शिविर का समापन

IMG 20190923 123215
IMG 20190923 123244


अल्मोड़ा:- पतंजलि योग पीठ की ओर से नगर के नरसिंहबाड़ी में चल रहे पांच दिवसीय योग शिविर का समापन हो गया है| मुख्य अतिथि के रूप में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी समापन समारोह में मौजूद थे|उन्होंने युवाओं से नशे के चक्र से निकलने और योग जैसी स्वस्थ्य परंपरा को अपनाने का आह्वान किया| उन्होंने प्रशिक्षक खष्टी बसेड़ा के प्रयासों की सराहना की| इस मौके पर एसएसजे परिसर के योग विभाग के अध्यक्ष डा. नवीन भट्ट ने सभी से योग जैसी पुरातन परंपरा से जुड़ने की अपील की| इस मौके पर मुख्य अतिथि ने पतंजलि योग पीठ की प्रशिक्षक खष्टी बसेड़ा को सम्मानित किया| कार्यक्रम में पालिकासदस्य दीप्ति सोनकर, मनोज जोशी, पतंजलि की महिला प्रभारी धनी साही,राज्य प्रभारी जसोद सिंह, रूप सिंह के अलावा योग साधक के रूप में 78 वर्षीय सुधा मनराल व कई बच्चे मौजूद थे| योग में निपुण छह बच्चों को भी सम्मानित किया गया|

IMG 20190923 123215