shishu-mandir

तीन दिवसीय योग शिविर हुआ आरम्भ, ‘बाल तरंग’ पुस्तिका का भी विमोचन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

सुभाष जुकरिया । काली कुमाऊं के पाटी तहसील के देवीधुरा स्थित योगश जोशी मैमोरियल पब्लिक स्कूल में तीन दिनी योग शिविर शुरू हो गया है। जो दो मई तक चलेगा। आयोजन के दौरान विद्यालय की ‘बालतरंग’ पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। कक्षा आठ की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर सभी का अभिनंदन किया।

new-modern
gyan-vigyan

मुख्य अतिथि राइंका पाटी के प्रधानाचार्य उदय प्रताप मिश्रा और श्री मिशन पाटी के दीपक जोशी ने दीप प्रज्वलन कर योग शिविर का शुभारम्भ किया। इस दौरान विद्यालय की बालतरंग पुस्तिका का के दूसरे संस्करण का विमोचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की ओर से स्कूली बच्चों को योग के बारे में विस्तार से बताते हुए योग के लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। पुस्तक बाल तरंग के विमोचन में उदय मिश्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य बृज मोहन जोशी सहित कई लोग मौजूद रहे।

saraswati-bal-vidya-niketan