‘यो मेरो पहाड़ थल की बाजार ‘ गाने की देश में धूम

यू ट्यूब पर लाखों देशवासियों की पसंद बना ‘यो मेरो पहाड़ थल की बाजार’ ट्रेडिंग पर आठवें नंबर पर ‘यो मेरो पहाड़ थल की बाजार’…

yo mero pahad

यू ट्यूब पर लाखों देशवासियों की पसंद बना ‘यो मेरो पहाड़ थल की बाजार’

ट्रेडिंग पर आठवें नंबर पर
‘यो मेरो पहाड़ थल की बाजार’

नकुल पंत

चम्पावत। उत्तराखंड के काली कुमाऊं के सुपरस्टार गायक बी के सामंत के द्वारा गाये गीत ‘यो मेरो पहाड़’ पूरे भारत में गाने की धूम मची है। विवाह आदि उत्सवो में पूरा उत्तराखंड इन दिनों इस गीत की धमक में थिरक रहा है। गांव से लेकर शहरों की गलियों में इस गीत की धूम मची हुई है। सामंत द्वारा गाए हुए गाने यो मेरो पहाड़ यूट्यूब पर आठवीं ट्रेडिंग पर पहुंचा है। बेहद ही सुंदर स्वरों में गाए हुए गाने को सुनकर समूचा फिल्मी जगत सामंत को बधाई देने के साथ ही गाने को शेयर कर तारीफ कर रहा है। सात जन्म सात वचन नाम से प्रस्तुत गानों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

thal ki bazar

बता दें कि श्री कुंवर इन्ट्रीटमेंट नाम से इस यूट्यूब चैनल में यो मेरो पहाड़ नाम के प्रसिद्ध गाने को देखने वालों की संख्या पंद्रह लाख पार कर चुकी है।वहीं लाल चुन्नी कुर्ती यो तेरी काली त्वे देखी सिटी ताली को चौदह लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।वहीं सात जन्म सात वचन गाने को देखने वालों की संख्या चार लाख पहुंचने वाली है। मूलरूप से चंपावत जिले के रहने वाले सामंत द्वारा मुंबई में रहकर जिस प्रकार अपनी लोक संस्कृति, लोक भाषा को बढ़ावा देने तथा अपने राज्य के प्रति प्यार वाकई काबिले तारीफ है।