जानकारी के अनुसार मूल रूप से बागेश्वर जनपद के कुनकुनी निवासी खुशी उर्फ खीला पुत्री धर्म सिंह विगत 30 जनवरी से यहां रामपुर रोड में अशोक राठौर के मकान में किरायेदार के रूप में रह रही थी। मकान मालिकअशोक राठौर के अनुसार खुशी ने उन्हे सिलाई कढ़ाई सीखने की बात कही थी। और खुशी ने अपना आधार कार्ड और अन्य आईडी भी उन्हे उपलब्ध कराई थी। मकानस्वामी के द्वारा उसका सत्यापन कराने की बात भी सामने आ रही है। रही है। उसने मकानस्वामी को अपना आधार कार्ड व अन्य कागजात भी दिये थे। जिसके माध्यम से मकानस्वामी ने उसका सत्यापन कराया।
सूचना मिलने पर एसपीसिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ दिनेश ढौंढियाल पुलिस टीम के साथ मौके पर गये और जायजा लिया। तलाशी लेने पर कमरे से चूहे मारने वाली दवाई का खाली पैकेट दिखाई दिया। माना जा रहा है कि युवती ने चूहे मारने की दवाई का सेवन कर आत्महत्या की है।
पुलिस ने इसके बाद मकान मालिक से युवती के बारे में पूछा तो मकान मालिक ने खुशी के परिजनों का नंबर दिया। पुलिस के उक्त नंबर पर संपर्क करने पर पता चला कि खुशी अपने घर से 15 दिनों से लापता चल रही और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बागेश्वर थाने में दर्ज होने की जानकारी भी मिली। इससे पुलिस के सत्यापन की हकीकत भी सामने आ रही है।
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं| click to like facebook page
यूट्यूब पर वीडियोज के सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos