टिहरी, 07 जुलाई 2020
टिहरी जनपद के घनसाली क्षेत्र में आज एक सड़क हादसे (road accident) में महिला समेत 2 लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि एक घायल व्यक्ति का अस्पताल में उपचार चल रहा है.
घटना (road accident) आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे की है. मिली जानकारी के मुताबिक डांगी गाँव निवासी कनकपाल सिंह बंगारी (45 वर्ष) पुत्र सत्ये सिंह बंगारी अपनी कार से गाँव की ही बाजार की ओर जा रहे थे.
गाँव से कुछ दूरी पर सड़क पर पैदल चल रहे बुजुर्ग कमल सिंह (82) को उनकी कार से टक्कर लग गयी और कार अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर खाई में जा गिरी.
घटना (road accident) के दौरान कनकपाल की पत्नी सुमति देवी (38) भी कार में सवार थी. आस पास के ग्रामीणों की मदद से तीनो को अस्पताल पहुँचाया गया. जहां चिकित्सको ने महिला और बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. घायल कनकपाल का पिलखी अस्पताल में इलाज चल रहा है.