नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य रोड की मांग कर रहे ग्रामीणों संग धरने पर बैठे

पिथौरागढ़। अशोक नगर – बेलतड़ी मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर लोनिवि कार्यालय पर ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों…

IMG 20221104 WA0005

पिथौरागढ़। अशोक नगर – बेलतड़ी मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर लोनिवि कार्यालय पर ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों के समर्थन में शुक्रवार को उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी धरने पर बैठे और ग्रामीणों की मांग का समर्थन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि वे आंदोलन कर रहे ग्रामीणों के साथ एकजुटता से खड़े रहें। इस दौरान स्थानीय विधायक मयूख महर और अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे। चौथे दिन बेलतड़ी क्षेत्र के बच्चों और महिलाओं ने सरकार और शासन प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए धरनास्थल पर भजन कीर्तन भी किया।

धरनास्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि अशोक नगर से सिर्फ एक-डेढ़ किलोमीटर आगे बेलतड़ी, भाटी गांव तक सड़क निर्माण के लिए ग्रामीण वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन कभी प्रशासनिक तो कभी वित्तीय स्वीकृति की अड़चनों के चलते क्षेत्रवासी सड़क संपर्क से वंचित हैं, जिसके चलते इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बीमारी और अन्य जरूरी कामों के लिए जिला मुख्यालय आने के लिए क्षेत्रवासियों को काफी पैदल चलकर सड़क तक पहुंचना होता है।
विधायक मयूख महर ने कहा कि यदि मार्ग निर्माण के लिए वित्तीय और अन्य अड़चनों को जल्द दूर कर मार्ग निर्माण शुरू नहीं किया गया तो क्षेत्रवासियों के साथ कांग्रेस और अन्य संगठन व समर्थक आगामी शरदोत्सव में पिथौरागढ़ आ रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टर यहां नहीं उतरने देंगे।

इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री शमशेर महर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पिथौरागढ़ जगत सिंह खाती, खीमराज जोशी, राजेंद्र भट्ट आदि कांग्रेसी मौजूद थे। चौथे दिन धरने पर शोभा भट्ट, मंजू भट्ट गुड्डी, गीता भट्ट, सरस्वती देवी आदि बैठे। साथ ही सूबेदार कृष्ण सिह, महादेव भट्ट गोविंद बिष्ट, सूबेदार गोविंद बल्लभ पांडे, ग्राम प्रधान कवारबन, प्रधान धारी, धरना-प्रदर्शन संयोजक दयाकिशन भट्ट, कैप्टन तारा दत भट्ट, मान सिंह दिनेश, चन्द्र भट्ट आदि उपस्थित रहे।