स्वाद और लजीज व्यंजनों के शौकीनों के लिए अल्मोड़ा में खुला यारियां रेस्टोरेंट, ओपनिंग के दिन लोगों का दिखा भरपूर रुझान

पार्टी, कांफ्रेंस और फैमिली सेलिब्रेशन की हैं पूरी व्यवस्था अल्मोड़ा:- यदि आप लजीज खाने के शौकीन हैं और तरह तरह के पकवानों का स्वाद लेने…

IMG 20181029 WA0149

पार्टी, कांफ्रेंस और फैमिली सेलिब्रेशन की हैं पूरी व्यवस्था

IMG 20181029 WA0149

अल्मोड़ा:- यदि आप लजीज खाने के शौकीन हैं और तरह तरह के पकवानों का स्वाद लेने के लिए एक आदर्श प्रतिष्ठान की जरूरत महसूस करते हैं तो अल्मोड़ा में भरपूर लजीज व्यंजनों की श्रंखला के साथ ‘यारियां’ रेस्टोरेंट इस कमी को पूरा करने के लिए ग्राहकों के सामने आया है| लाला बाजार में स्थित इस रेस्टोंरेंट ने इसी वादे के साथ आज अपनी ओपनिंग की जिसे जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है| पहले ही दिन काफी संख्या में लोग यहां पहुंचे और व्यंजनों का आनंद लिया| इस रेस्टोरेंट में वेज और नान वेज व्यंजनों की एक लंबी श्रंखला है| रेस्टोरेंट के सहयोगी संचालक पूरन सिंह रौतेला ने बताया कि रेस्टोरेंट में लजीज स्वाद, स्वच्छता, गुणवत्ता और कीमतों को उपभोक्ताओं के अनुकूल बनाने का प्रयास किया गया है| पार्टी, कांफ्रेंस और फैमिली ट्रीट के लिए यहां पूरी व्यवस्थाएं हैं| उन्होंने बताया कि पहले ही दिन लोगों ने यहां आ कर अच्छा रुझान दिखाया है|
सुबह अल्मोड़ानअरबन बैंक के सचिव पीसी तिवारी, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे की मौजूदही में इसका उद्घाटन किया गया| डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान, परितोष जोशी, महेन्द्र सिंह बिष्ट, तारा चंद्र जोशी सहित सभी संचालक इस मौके पर मौजूद रहे|

IMG 20181029 WA0145