केन्द्र सरकार की नीतियों से नाराज यंग इंडिया अधिकार मंच ने फूंका सरकार का पुतला

7 फरवरी को लाल किले से संसद पर मार्च निकालने का एलान अल्मोड़ा। सरकार पर सार्वजनिक शिक्षण संस्थानों की की उपेक्षा करने, शिक्षा के बजट…

putal centre

7 फरवरी को लाल किले से संसद पर मार्च निकालने का एलान

putal centre

अल्मोड़ा। सरकार पर सार्वजनिक शिक्षण संस्थानों की की उपेक्षा करने, शिक्षा के बजट में लगातार कटौती करने, और बेरोजगारी दूर करने में नाकामयाब रहने का आरोप लगाते हुए यंग इंडिया अधिकार मंच के बैनर तले एकजुट छात्रों ने गुरूवार को चौघानपाटा में केन्द्र सरकार का पुतला फूंका। विभिन्न छात्र संगठन इस प्रदर्शन में शामिल रहे।
इस दौरान वक्ताओं ने युवा और छात्र संगठनों से छात्र और युवाओं के हितों के लिए एक साथ मिल कर संघर्ष करने का आह्वान किया। सभी ने अगामी 7 फरवरी को दिल्ली के लालकिले संसद तक होने वाले यंग इंडिया अधिकार मार्च में भाग लेने का आह्वान किया। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने खाली पड़े सरकारी पदों को तुरंत भरे जाने, शिक्षा पर बजट का कम से कम 10 हिसा खर्च करने, लैंगिक भेदभाव अधारित नियमों को समाप्त करने जैसी मांगों को लेकर छात्रों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया। प्रदर्शन के दौरान उत्तराखंड छात्र—संगठन के विजय तिवारी संयोजक वंदना कोहली, विमला, प्रेम, भावना, किरन, भारती, अनिल, एनएसयूआई के जिला महासचिव राहुल खोलिया, अर्पित वर्मा, नवल बिष्ट, अजय नेगी, स्निग्धा तिवारी, सत्यम जोशी आदि मौजूद थे।