यामी गौतम का आर्टिकल 370 फिल्म का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज, देखिए

आर्टिकल 370 से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी कर यामी गौतम की फिल्म का मोस्ट अवेटेड फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज हो चुका…

IMG 20240208 165024

आर्टिकल 370 से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी कर यामी गौतम की फिल्म का मोस्ट अवेटेड फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। आर्टिकल 370 के शुरू के ट्रेलर में कश्मीर की घाटी नजर आ रही हैं।

जिसमें अभिनेत्री यामी गौतम कह रही है कि कश्मीर इज लॉस्ट केस। जब तक ये स्पेशल स्टेटस है हम उन्हें हाथ भी नहीं लगा सकतें है। जिसके बाद स्क्रीन पर प्रियमणि दिखाई देती है जिनके सामने यामी कहती हैं कि और वो हमें आर्टिकल 370 को हाथ लगाने भी नहीं देंगे। एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में यामी ने कहा की यह फिल्म भारत के इतिहास का साहसिक चैप्टर है।

यामी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को पसंद करेंगे। बता दें कि यह फिल्म सिनेमाघरों में 23 फरवरी को रिलीज की जाएगी।