यांत्रिक व जैविक उपायों द्वारा कोसी नदी होगी पुनर्जीवित, राइंका नाई में ‘कोसी नदी संरक्षण एवं पुनर्जनन’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

UTTRA NEWS DESK
5 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

अल्मोड़ा। उत्तराखंड विज्ञान, शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (USERC) देहरादून के तत्वाधान में राइंका नाई में कोसी पुनर्जनन अभियान, द्वितीय चरण के अन्तर्गत ‘कोसी नदी संरक्षण एवं पुनर्जनन’ विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का तीन सत्रों में आयोजन किया गया।

ezgif-1-436a9efdef
prakash ele 1

उद्घाटन के बाद कार्यशाला के प्रथम सत्र व्याख्यान सत्र को मुख्य अतिथि और व्याख्यानदाता प्रो.जेएस रावत (निदेशक, एनआरडीएमएस, विभागाध्यक्ष, एसएसजे परिसर) ने संबोधित किया। प्रो. रावत ने कहा कि यांत्रिक और जैविक उपायों द्वारा कोसी नदी को दो साल के भीतर पुनर्जीवित किया जायेगा। उन्होंने कार्यशाला में मौजूद ग्रामीणों से कोसी नदी पुनर्जनन अभियान में सहभागी बनने का आह्वान किया। कहा कि कोसी नदी रिचार्ज जोनों को 14 भागों में बांटा गया है। नाई क्षेत्र गणानाथ रिचार्ज जोन के अन्तर्गत आता है।

प्रो. रावत ने कहा कि कोसी नदी को हम तभी बचा सकते हैं, जब भूमिगत जलस्तर में वृद्धि हो। इस हेतु उन्होंने मैनिकल और जैविक दो प्रकार के उपायों पर प्रकाश डाला।

विशिष्ट अतिथि संचिता वर्मा, वन क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा व रिसोर्स पर्सन, कोसी पुनर्जनन अभियान ने कोसी पुनर्जनन अभियान के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण करने पर बल दिया और साथ ही उन्होंने इस हेतु विद्यालयों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।

awasiya vishvvidhyalaya

कार्यशाला का दूसरा सत्र प्रतियोगिता सत्र के रूप में आयोजित हुआ। इस सत्र में ताकुला विकास खंड के कुल 6 स्कूलों के 100 से अधिक छात्र—छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मध्य कनिष्ठ व वरिष्ठ दो वर्गों में क्रमशः निबंध, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

student 1

निबंध प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में धीरज तिवारी (गणानाथ) ने प्रथम, आरती आर्या ( गंगोलाकोटुली) ने द्वितीय, काजल भट्ट (भकूना) ने तृतीय और वरिष्ठ वर्ग में महिमा (नाई ) ने प्रथम, तनुजा आर्या (सारकोट) ने द्वितीय, उमा भाकुनी (सुनौली) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निबंध प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में प्रीति भाकुनी (सुनौली), अंजलि भंडारी ( नाई ), पूजा बिष्ट ( नाई ), सपना आर्या (सारकोट), निशा भंडारी (नाई) को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में दीपांशु सिंह नयाल (नाई) ने प्रथम, प्रियंका भाकुनी ( भकूना) ने द्वितीय, दीपांक सिंह बिष्ट (नाई ) ने तृतीय और वरिष्ठ वर्ग में तनुजा अल्मिया (नाई ) ने प्रथम, निकिता बाराकोटी (भकूना) ने द्वितीय, चंद्रा आर्या ( सारकोट) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में तनुजा आर्या (सारकोट), आकांक्षा बिष्ट (भकूना), प्रेरणा बिष्ट (सारकोट), कल्पना भोज (भकूना), प्रिया गुसाईं (सारकोट) को विशिष्ट पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

भाषण प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में खुशबू बिष्ट (नाई) ने प्रथम, प्रियांशु कुमार (सुनौली) ने द्वितीय, बिमला अल्मिया (नाई) ने तृतीय और वरिष्ठ वर्ग में हिमांशी आर्या (गणानाथ) ने प्रथम, खुशी जोशी (सारकोट) ने द्वितीय और पिंकी आर्या (सुनौली) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

gic 11

प्रतियोगिताओं के आयोजन के बाद निर्णायक मंडल में शामिल सदस्य शिक्षकों गणेश चंद्र शर्मा, भाष्कर कुमार, प्रमोद मेहरा, संतोष कांडपाल, दीपा, डिंपल जोशी, अंकित जोशी, अजरा परवीन, डॉ. पवनेश ठकुराठी, हिमांशु पांडे, डॉ.चंद्रकला वर्मा ने मूल्यांकन में सहयोग किया। इस सत्र का संचालन हिंदी प्रवक्ता व कार्यक्रम नियोजक डॉ. पवनेश ठकुराठी ने किया।

medical hall

कार्यशाला के अंतिम सत्र सांस्कृतिक सत्र में नयाल सिरीज के पूरन सिंह नयाल और पीटीए अध्यक्ष नरेंद्र सिंह अल्मिया के संयोजन में आये लोक कलाकारों ने पर्यावरण व लोकसंस्कृति पर आधारित प्रेरक व मनोरंजक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। इस सत्र का संचालन राजनीति विज्ञान प्रवक्ता व कार्यशाला निर्देशक इंद्रेश कुमार पांडे ने किया।

प्रधानाचार्य अनिल कुमार कठेरिया ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में नवल किशोर देवली, तारा सिंह अल्मिया, सोनिया कोहली, सोनम देवी, भूपेंद्र सिंह नयाल, प्रताप सिंह बिष्ट, कुंदन सिंह, मोहित सिंह बिष्ट, रोहित सिंह, हरीश चन्द्र जोशी, बलबीर भाकुनी, बालम सिंह बिष्ट, दलीप कुमार, भारती जीना, अर्जुन सिंह, नीमा बिष्ट, हरीश मेलकानी, संतोष सिंह, दीपक शर्मा, जानकी देवी, शोभा बिष्ट, नीरज नयाल, कुलदीप सिंह बिष्ट आदि समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

kaumari 1

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1 Click here to

Joinsub_watsapp