मशहूर लेखक तारिक फतेह का निधन

दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक और स्तंभकार तारिक फतेह का आज सोमवार को निधन हो गया है। वह 73 साल के थे और लंबे…

Writer and columnist Tariq Fateh passes away

दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक और स्तंभकार तारिक फतेह का आज सोमवार को निधन हो गया है। वह 73 साल के थे और लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। तारिक की बेटी नताशा ने ट्वीट कर यह सूचना दी है। उन्होंने कहा कि तारिक पंजाब के शेर, हिंदुस्तान के बेटे, कनाडा के प्रेमी और सच्चाई के पैरोकार थे।

बताते चलें कि तारिक फतेह का जन्म 20 नवंबर 1949 को कराची में हुआ था। उनका परिवार मुंबई में रहता था लेकिन बंटवारे के दौरान वह कराची चले गए। उन्होंने कराची यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री की पढ़ाई की थी और बाद में पत्रकारिता में आ गए। बाद में 1980 के दशक की शुरुआत में कनाडा चले गए। उन्होंने कनाडा में एक राजनीतिक कार्यकर्ता, पत्रकार और टेलीविजन होस्ट के रूप में काम किया है और कई किताबें लिखी।