दिल्ली। आज फिर से रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
इसके साथ ही 7 महिला पहलवानों ने सिंह के खिलाफ पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। कहा कि मामले की जांच के लिए दो कमेटियां बनाई गई थी लेकिन रिजल्ट कुछ नहीं आया। अब इस केस की CBI जांच होनी चाहिए।
पहलवानों ने आरोप लगाया है कि 3 महीने हो गए परन्तु उन्हें न्याय नहीं मिला है। कहा कि अब हमारा धरना तभी खत्म होगा जब बृजभूषण सिंह को अरेस्ट किया जाएगा। खिलाड़ियों ने यह भी कहा कि उन्हें कई तरफ से धमकियां मिल रही हैं।