अल्मोड़ा:- हस्तकला व हथकरघा के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है,अल्मोड़ा एलआरसाह मार्ग में हस्तशिल्प प्रदर्शनी लगाई गई है, यह प्रदर्शनी यहां 16 जून तक चलेगी| प्रदर्शनी का उद्घाटन सहायक निदेशक हस्तशिल्प नंदी बिष्ट ने किया उन्होंने कहा कि बुनकरों को अच्छा मंच उपलब्ध कराने के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, उनके साथ मुहम्मद अतीक भी मौजूद थे|
आयोजन से जुड़े गुड्डू अंसारी ने बताया कि कार्यक्रम में हस्तशिल्प ,हथकरघा, जूट की चप्पलें ,महिलाओं के उत्पाद के अलावा हर्बल प्रोडेक्ट ,सजावटी सामान, दन ,कालीन,खुर्जा की क्राँकरी, साड़ियां, सहारनपुर की लकड़ी का सामान, आगरा की लेदर पर्स, वाँलेट,बेल्ट सहित कई प्रकार के उत्पाद उपलब्ध हैं, प्रदर्शनी में 20 स्टाँल लगाए गए हैं|
अमित गुप्ता,दीपक सिंह, पवन भारद्वाज,असरफ अंसारी, सुहैल अंसारी आदि ने अपने स्टाँल लगाए हैं|