छाछ में निकले कीड़े, ग्राहक ने सोशल मीडिया पर की शिकायत, आप भी देखें यह हैरान करने वाला वीडियो

Worms Found in Amul Buttermilk Package: अगर आप भी पैक्ड फूड खाने के शौकीन है तो अब सावधान हो जाए क्योंकि बिना जांच किए डिब्बा…

Worms found in Amul brand buttermilk, customer complained on social media, you too watch this shocking video

Worms Found in Amul Buttermilk Package: अगर आप भी पैक्ड फूड खाने के शौकीन है तो अब सावधान हो जाए क्योंकि बिना जांच किए डिब्बा बंद कोई भी पदार्थ खाने से पहले आप उसे जरुर चेक कर ले वरना आप बीमार हो सकते हैं।

दरअसल, सोशल साइट ‘एक्स’ पर @imYadav31 नाम के एक यूजर ने दावा किया है कि उसे अमूल के उच्च प्रोटीन वाले छाछ में कीड़े मिले हैं।

उसने अमूल कंपनी को टैग करते हुए अपनी शिकायत में लिखा कि मैं हमेशा गुणवत्ता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए अमूल ब्रांड पर भरोसा किया लेकिन इस घटना ने मेरा अमूल ब्रांड के ऊपर से भरोसा उठा दिया है और गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं।

यूजर का कहना है कि ऑनलाइन छाछ मनाने के बाद जैसे ही उसने पैकेट को फाड़ा उसमें से तेज बदबू आने लगी। ऐसा लग रहा था की छाछ पहले से सड़ी हुई है। इस घटना के बाद उसने अमूल के उत्पादन और पैकेजिंग प्रक्रियाओं की अखंडता पर भी सवाल उठाए।

अमूल ब्रांड के छाछ में मिला कीड़ा?

इससे पहले अमूल के अन्य मामले में कोर्ट को हस्ताक्षेप को लेकर यूजर ने खुद का बचाव भी किया। उसने एक खबर का लिंक शेयर किया, जिसमें दिल्ली हाईकोर्ट ने एक महिला को अमूल आइसक्रीम टब में मरे कीड़े वाली पोस्ट हटाने का आदेश दिया था।

यूजर ने लिखा कि मैंने भी सभी सबूत संलग्न करते हुए एक ईमेल भेजा है। उनसे आज तक अपने परीक्षण के लिए सबूत एकत्र करने को कहा है। मैं नहीं चाहता कि बाद में अमूल की ओर से मेरे ऊपर भी कोई झूठा आरोप लगाया जाए।