दुनिया में omicron से हुई पहली मौत, इस देश के प्रधानमंत्री ने दी जानकारी

जब से कोरोना का नया वेरिएंट omicron सामने आया है तभी से इसको लेकर दुनियां भर में दहशत मची हुई है। हालांकि अभी तक राहत…

Omicron

जब से कोरोना का नया वेरिएंट omicron सामने आया है तभी से इसको लेकर दुनियां भर में दहशत मची हुई है। हालांकि अभी तक राहत की बात ये थी कि भले ही ये बेहद अधिक संक्रामक साबित हो रहा हो लेकिन ओमिक्रोन के कारण कोई death देखने को नही मिली थी।

Omicron के बाद एक नया वेरिएंट आया सामने, ,ना टेस्टिंग किट और ना ही वैक्सीन करती है काम

लेकिन अब ये omicron से death का मामला भी सामने आ गया है। चलिये जानते है कहां हुई ओमिक्रोन से संक्रमित व्यक्ति की मौत।


हम सभी जानते है कि Europe और ब्रिटेन में corona जमकर कहर बरपा रहा है। इससे कई लोगों की जान जा चुकी है और अब ओमिक्रोन से हुई first death भी England से ही सामने आई है।

Britain के prime minister Boris Jhonson ने tweet कर यह जानकारी दी कि ब्रिटेन में sunday को corona के new varient ओमिक्रोन से first death रिपोर्ट की गई है।आपको बता दें की अभी तक किसी भी देश में omicron के कारण किसी की भी मौत नही हुई थी।इतना ही नही ओमिक्रोन के मामले भी ब्रिटेन में बहुत तेजी से बढ़ रहे है।


Sunday को UK में omicron के 1239 नए मामले दर्ज किए गए। पूरे इंग्लैंड में सभी चिकित्सा अधिकारियों को अलर्ट में रखा गया है।