उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अल्मोड़ा की ओर से एक कार्यक्रम मंगलदीप विद्या मन्दिर खत्याड़ी में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालय की संचालिका द्वारा बच्चों के लिए जो प्रयास किये जा रहे है वह अपने आप में सराहनीय है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए हम सब को सार्थक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि यहा अध्ययनरत् बच्चें अपने आप में काफी हुनरमंद है। इस दौरान जिलाधिकारी ने वहाॅ रह रहे बच्चों से मुलाकात की और उनके द्वारा तैयार किये गये उत्पादों को देखा और उनकी सराहना की।
इस अवसर पर मंगलदीप विद्या मन्दिर के बच्चों के द्वारा खेलकूद, नाटक एवं चित्रकला आदि का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान विद्यालय में अध्ययनरत् बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनीता शाह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी, डा0 अखिलेश एवं डा0 प्रियांशु द्वारा बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 निशा पाण्डे, विद्यालय की संरक्षक सुश्री मनोरमा जोशी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक दीपक भटट, योगेश जोशी, भरत कुमार, हिमांशु मस्यूनी, सुरेश जोशी, गोकुलानन्द जोशी, भरत कुमार तथा स्वास्थ विभाग के चिकित्साधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मंगलदीप विद्या मंदिर के बच्चों के बीच मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस, बच्चों ने प्रस्तुत किए कई कार्यक्रम
World Mental Health Day celebrated among children of Mangaldeep Vidya Mandir, children presented many programs