world AIDS Day online nibandh partiyogita
शहीद हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, (धारमंडल) टिहरी गढ़वाल के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा विश्व एड्स दिवस (world AIDS Day) के अवसर पर इस वर्ष के विश्व एड्स दिवस की थीम “एचआईवी/ एड्स समाप्त हो रहा है: लचीलापन और प्रभाव” विषय पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
हल्द्वानी- Accident ने मातम में बदल डाली खुशियां, डांस कर रहे बारातियों को पिकप ने कुचला
प्रतियोगिता के संयोजक एवं वनस्पति विज्ञान की डॉ भरत गिरी गोसाई ने बताया कि एड्स एक विषाणु जनित रोग है जो असुरक्षित यौन संबंध दूषित रक्त एवं संक्रमित सुई से फैलता है।(world AIDS Day)