कौशल विकास और कला विषय पर कार्यशाला का आयोजित

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के दृश्य कला संकाय व चित्रकला विभाग में जी-20 के अंतर्गत कौशल विकास और कला विषय पर कार्यशाला का…

IMG 20230305 WA0003

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के दृश्य कला संकाय व चित्रकला विभाग में जी-20 के अंतर्गत कौशल विकास और कला विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों से आए शोधार्थी शामिल हुए। इस अवसर पर एस0 एस0 जे0 विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा के कुलपति प्रो0 जगत सिंह बिष्ट ने कहा कि दृश्य कला संकाय रचनात्मक संकाय हैं। कार्यशाला के विषय को अपने सरल व सहज शब्दों में हिंदी साहित्य के माध्यम से उन्होंने अपनी बात को शोधार्थियों तक प्रेषित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अधिष्ठाता प्रशासन प्रोफेसर प्रवीण सिंह बिष्ट ने इस विषय पर विचार रखते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने कार्य मे निरंतरता बनाए रखनी चाहिए जिनसे भविष्य में वह उस कार्य में कुशल हो सके। कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रदर्शक रहे चित्रकला व दृश्य कला के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शेखर चंद्र जोशी ने कहा कि कला का उद्देश्य किसी भी कला को कुशलता और दक्षता के साथ विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है। वहीं अति विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक मनोज तिवारी (विधायक बारामंडल विधानसभा अल्मोड़ा) ने भी कार्यक्रम में आकर दृश्य कला संकाय के शोधार्थियों का प्रोत्साहन करते हुए कौशल विकास और कला के विषय में चर्चा की।

कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता ध्रुव टम्टा ने अपने आस-पास के उदाहरणों से कौशल विकास और कला को बताया। कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता जीवन कैमोइरानो ने भी कौशल विकास और कला विषय के बारे में बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों का रचनात्मक और अनुशासित होना आवश्यक है।
कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ संजीव आर्य द्वारा किया गया तथा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन कौशल कुमार ने किया। कार्यशाला में अनेक छात्र तथा शिक्षकों आदि ने प्रतिभाग किया।