Artificial Intelligence, IoT, Cyber Security पर आवासीय विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में हुआ विशेष कार्यशाला का आयोजन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में “Internet of Things (IOT), Artificial Intelligence (AI), Cyber Security” पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र, देहरादून (USERC) एवं Brillica Services, Dehradun के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में IT Expert योगेन्द्र सिंह नेगी, सारिक अहमद खान, उमेश जोशी, राजदीप आदि ने Internet of Things (IOT), Artificial Intelligence (AI), Cyber Security, Network Security, Data Science आदि विषयों पर व्याख्यान दिए। Experts ने बताया कि उत्तराखंड सरकार एवं यूसर्क निदेशक प्रो0 दुर्गेश पंत के निर्देशन में यूसर्क ऐसे युवा वैज्ञानिक तथा संस्थानों को तैयार करने का प्रयास कर रहा है जो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शोध, शिक्षा, अध्यापन, प्रशिक्षण और दुर्गम क्षेत्रों तक विज्ञान के प्रचार-प्रसार में सहायता करें।

कार्यशाला में Uttarakhand Mentorship program, Uttarakhand knowledge Bank, Spoken tutorial program, Aview live interaction platform के बारे में भी विस्तार से बताया गया। कार्यशाला में विश्वविद्यालय के B.Sc.(Cyber Security), B.Sc.(Internet of Things, B.Sc.(Biofuels), B.Voc.(Hospitality Management), B.Voc.(Banking and Financial Management) पाठ्यक्रमों के छात्रों सहित कर्मचारियों, शिक्षकों आदि ने प्रतिभाग किया। कुलसचिव डॉ0 बिपिन चन्द्र जोशी ने बताया कि उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा सदैव शोध कार्य तथा नवाचार को बढावा देने का प्रयास करता है तथा यूसर्क का यह प्रयास सराहनीय है। बताते चलें कि आवासीय विश्वविद्यालय ने पूर्व कुलपति प्रो० धामी के मार्गदर्शन में ही भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए B.Sc.(Cyber Security), B.Sc.(Internet of Things, B.Sc(Cloud Computing), B.Sc.(Biofuel), B.Voc.(Automotive Manufacturing and Assembly), B.Voc.(Banking and Financial Management), B.Voc.(Hospitality Management) आदि पाठ्यक्रमों को स्नातन स्तर पर शामिल किया है।

Screenshot-5

प्रिय पाठको….
आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। साथ ही Whatsapp से जुड़ने के लिए 9412976939
, 9456732562, 9639630079 पर मेसेज करे। अपने अन्य मित्रों को भी उत्तरा न्यूज के पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें। Click here to Like our Facebook Page

holy-ange-school
Joinsub_watsapp