अल्मोड़ा:- 29 मार्च – लाॅक डाउन के दौरान माल वाहन एवं ड्यूटी में लगे वाहनों की रिपेयरिंग हेतु वर्कशाॅपों(workshop) को अनुमति मिल गई है|
जिला प्रशासन अल्मोड़ा द्वारा लाॅक डाउन के दौरान वाहन रिपेयरिंग की परेशानियों के दृष्टिगत एवं माल वाहकों के रिपेयरिंग हेतु जनपद अल्मोड़ा के कस्बों अल्मोड़ा नगर, सोमेश्वर, लमगड़ा, सल्ट, रानीखेत, द्वाराहाट, दन्या, भतरौजखान, भिकियासैण एवं चौखुटिया में आटोमोबाइल/वर्क शाॅप को खुले रहने की अनुमति दी गयी है|
उक्त ओटोमोबाइल/वर्कशाॅप में निर्धारित समय (प्रातः08.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक) पर अपना चौपहिया एवं दोपहिया वाहन ठीक करा सकते हैं।
अनुमतिशुदा वर्कशाॅप लाॅक डाउन ड्यूटी में लगे वाहनों की मरम्मत में प्राथमिकता देगें।
साथ ही वर्कशाप में एक समय पर 5 वाहन से अधिक वाहन खड़े नहीं किये जायेगें.
कोरोना के संक्रमण से बचने हेतु मरम्मत के दौरान सामाजिक दूरी बनाये रखना नितान्त आवश्यक है।