ब्रेकिंग न्यूज: लाॅक डाउन (Lock Down) के बीच वाहनों की रिपेयरिंग के लिए वर्कशाॅपों को मिली अनुमति, ये रहेगी समयसीमा

अल्मोड़ा, 29 मार्च 2020जिला प्रशासन अल्मोड़ा द्वारा लाॅक डाउन (Lock Down) के दौरान डयूटी में लगे वाहनों व माल वाहकों के रिपेयरिंग हेतु आटोमोबाइल/वर्क शाॅप…

अल्मोड़ा, 29 मार्च 2020
जिला प्रशासन अल्मोड़ा द्वारा लाॅक डाउन (Lock Down) के दौरान डयूटी में लगे वाहनों व माल वाहकों के रिपेयरिंग हेतु आटोमोबाइल/वर्क शाॅप को खुले रहने की अनुमति दी गई है. वाहन रिपेयरिंग की परेशानियों के दृष्टिगत यह कदम उठाया है.

वाहनों के रिपेयरिंग हेतु जनपद अल्मोड़ा के कस्बों नगर अल्मोड़ा, सोमेश्वर, लमगड़ा, सल्ट, रानीखेत, द्वाराहाट, दन्या, भतरौजखान, भिकियासैण एवं चौखुटिया में 29 मार्च यानि आज से आटोमोबाइल/वर्क शाॅप को खुले रहने की अनुमति दी गयी है. जहां सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक चालक अपना चौपहिया एवं दोपहिया वाहन ठीक करा सकते हैं. (Lock Down)

वर्कशाॅप में लाॅक डाउन ड्यूटी में लगे वाहनों की मरम्मत को प्राथमिकता देना अनिवार्य है. वर्कशाप में एक समय पर 5 वाहन से अधिक वाहन खड़े नहीं किये जायेगें, कोरोना के संक्रमण से बचने हेतु मरम्मत के दौरान सामाजिक दूरी बनाये रखना नितान्त आवश्यक है. (Lock Down)