वर्क प्रेशर ने ले ली जान ! बैंक अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, काम करते हुए अचानक कुर्सी से गिर गई नीचे

लखनऊ में HDFC बैंक की एक महिला अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। ऑफिस में बैठकर वह काम कर रही थी तभी…

Work pressure took her life! Bank officer died under suspicious circumstances, suddenly fell down from chair while working

लखनऊ में HDFC बैंक की एक महिला अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। ऑफिस में बैठकर वह काम कर रही थी तभी अचानक बेहोश होकर कुर्सी से नीचे गिर गईं। जिसके बाद आनन-फानन में महिला कर्मचारी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

महिला कर्मचारी वजीरगंज निवासी है। सदफ फातिमा की उम्र 45 साल बताई गई है। ये गोमतीनगर के विभूतिखंड ब्रांच में एडिशनल डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट के पद पर तैनात थीं। फातिमा मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे ऑफिस में काम कर रही थीं, तभी अचानक वो बेहोश होकर कुर्सी से नीचे गिर गईं।

फातिमा के ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि यहां काम को लेकर काफी प्रेशर था। इसके चलते वह काफी तनाव में रहती थीं, जिससे काम के दौरान ये घटना हो गई। हालांकि मामले को लेकर किसी ने भी कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। वहां सभी का कहना है कि यहां का सारा काम मुंबई से मैनेज होता है।

इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पाएगी। वही इस मामले पर इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील सिंह ने कहा कि मौत की स्पष्ट वजह पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चलेगी। फिलहाल शुरुआती जांच में हार्ट अटैक की बात सामने आ रही है।

वहीं इस मामले को लेकर रिश्तेदारो ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि फातिमा किसी बीमारी की दवा भी लेती थी। फिलहाल मामले में परिजनों ने अभी तक किसी भी तरह का कोई शिकायती पत्र नहीं दिया है।
मामले में मृतक फातिमा के बहनोई महजर ने बताया कि उनको ब्लड प्रेशर की बीमारी थी। जिससे तीन दिन पहले उसकी तबियत भी खराब हुई थी। इसके बाद उसे केजीएमसी ले गए थें। वहां उपचार के बाद वो तीन दिन ऑफिस से छुट्टी करने के बाद मंगलवार को ऑफिस गई थीं।