राजेश पन्त बेतालघाट – बेतालघाट क्षेत्र की वर्षों पुरानी बेतालघाट ब्लाक से पटोड़ी मोटर मार्ग का काम आखिरकार शुरू हो गया है. विधायक संजीव आर्य के प्रयासों से लगभग जोशिखोला मोटर मार्ग को 44 लाख का बजट की स्वीकृति होने के बाद राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद नैनीताल के विकासखंड बेतालघाट में पटोड़ी जोशीखोला हल्द्वानी 7 किमी मार्ग की कटिंग का काम शुरू हो गया है.
यह सड़क बन जाने के बाद से लगभग दर्जनों गांव के हजारों लोगों को फायदा मिलेगा क्षेत्र से जुड़े सभी ग्राम प्रधानो,टेक्सी संचालन कर रोजगार कर रहे लोगों सहित क्षेत्रीय जनता ने विधायक संजीव आर्या का आभार व्यक्त किया है.
ग्राम प्रधान पटोडी कैलाश पन्त व पूर्व जिला पंचायत सदस्य नवीन चमकनी का कहना है पुराने लगभग 8 व 9 वर्षो से लटके विकास कार्यो को विधायक संजीव की संजीवनी से विकास कार्यो को नई गति मिली है. उन्होंने आशा जताई कि सड़क बन जाने से क्षेत्रीय जनता को काफी लाभ मिलेगा.