नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चल रहा है काम, तभी हुआ कुछ ऐसा की भगाने लगी लेबर

नोएडा गौतमबुद्ध नगर के जेवर क्षेत्र में निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक क्रेन में आग लग गई। निर्माण के काम में लगी इस…

Work is going on at Noida International Airport, then something happened that made the labourers run away

नोएडा गौतमबुद्ध नगर के जेवर क्षेत्र में निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक क्रेन में आग लग गई। निर्माण के काम में लगी इस क्रेन में अचानक से धुआं उठा और इसमें आग लग गई। गनीमत रही कि इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

एक अधिकारी के मुताबिक, इस घटना के चलते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार की है, जब निर्माण के काम में लगी एक क्रेन के केबिन में आग गई। देखते ही देखते ऊंची लपटें उठने लगीं और आसपास धुआं फैल गया। इसके बाद लेबरों ने बड़े अधिकारियों और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।

उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया और घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

‘नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने कहा, ”क्रेन में लगी आग को समय रहते काबू कर लिया गया। कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।काम बिना किसी बाधा के जारी है।”

बता दें कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निर्माण कार्य आखिरी फेज में है। इसी माह कमर्शियल उड़ानों का ट्रायल प्रस्तावित है, जिसके लिए नागर विमानन महानिदेशालय की अनुमति का इंतजार किया जा रहा है। अगर ट्रायल सफल होता है तो अगले साल से यहां कमर्शियल सेवा शुरू कर दी जाएगी।